बीकानेर ।जिले के श्रीडूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के मोमासर गांव में देर रात को हुई डकैती के प्रकरण को लेकर अब पुलिस एक्टिव नजर आ रही है। बीकानेर आईजी ओम प्रकाश पासवान व पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने घटनास्थल पर पहुंचकर घटना का जायजा लिया। वहीं दूसरी ओर घटना के विरोध में आज पूरा बाजार बंद रहा है और लोगों में आक्रोश भी देखा जा रहा है। क्योंकि बीती रात मोमासर गांव में ज्वेलरी की 6 दुकानों में डकैती की वारदात हुई थी। जिसके बाद पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ भी हुई जिसमें एक बदमाश की मौत भी हो चुकी है। ऐसे में स्थानीय ग्रामीणों की मांग है कि पुलिस चौकी में स्टाफ को बढ़ाया जाए। बीकानेर आईजी ओमप्रकाश पासवान व पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने मौके पर पहुंचकर पूरे घटनाक्रम का जायजा लिया और मीडिया से रूबरू होते हुए आईजी ओमप्रकाश ने कहा कि पुलिस का डकैतों की धरपकड़ के लिए सर्च अभियान लगातार जारी है। चूरू रतनगढ़ सीकर पुलिस के द्वारा संयुक्त रूप से सर्च अभियान चलाया जा रहा है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होंगे। फायरिंग के दौरान एक बदमाश की मौत भी हो चुकी है ऐसे में ग्रामीणों में इस घटना को लेकर आक्रोश देखा जा रहा है और लोगों में भह भी बना हुआ है।