बीकानेर शहर में आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं पर पुलिस का कोई अंकुश दिखाई नहीं दे रहा। चोर आए दिन शहर में नित नई घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस के हाथ कई वारदातों के बावजूद भी खाली ही है। ताज़ा मामला नया शहर थाना इलाके के बड़ा गणेश जी मंदिर के पीछे इकीसिया गणेश मंदिर का है । जहां एक चोर 12 मार्च की रात को मंदिर की दीवार कूदकर मंदिर के अंदर दाखिल होता है और पुजारी का मोबाइल और पावर बैंक और नकदी लेकर फरार हो जाता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बड़ा गणेश जी मंदिर के पीछे इकीसिया गणेश जी के अंदर मंदिर के पुजारी गणेश स्वामी 12 मार्च की को मंदिर के आगे सो रहा था। देर रात को एक चोर मंदिर की दीवार फांदकर उसका मोबाइल और पावर बैंक चोरी कर लेता है। पुजारी द्वारा मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज संभालने के बाद उसे देर रात हुई चोरी की घटना का पता चलता है। पुजारी की शिकायत पर मामला दर्ज कर नया शहर पुलिस थाना ने जांच शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मंदिर में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपी की पहचान करने में जुटी है