बीकानेर। खाजूवाला विधानसभा से भाजपा विधायक एवं पूर्व संसदीय सचिव डा.विश्वनाथ मेघवाल को दिल का दौरा पड़ने के चलते हार्ट हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया है। जहां डॉक्टरों ने आपातकालीन उपचार करते हुए स्टंट लगाया है। मेडिकल कॉलेज प्रिंसिपल डॉ गुंजन सोनी भी हार्ट हॉस्पिटल पहुंचे हैं। फिलहाल उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। खाजूवाला विधायक के अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बाद हार्ट हॉस्पिटल में भाजपा नेताओं की भारी भीड़ लग गई।