Share on WhatsApp

बीकानेर: एक ही रात में बदमाशों का कहर, पांच पेट्रोल पंपों को बनाया निशाना, लूट व तोड़फोड़ की वारदातें, CCTV फुटेज आया सामने

बीकानेर: एक ही रात में बदमाशों का कहर, पांच पेट्रोल पंपों को बनाया निशाना, लूट व तोड़फोड़ की वारदातें, CCTV फुटेज आया सामने

बीकानेर। जिले के नोखा और आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार रात का समय डर और दहशत भरा रहा। एक ही कार में सवार होकर आए शातिर बदमाशों ने जिले के पांच अलग-अलग पेट्रोल पंपों को निशाना बनाया। इन इलाकों में नोखा, जस्सरासर, मैनसर, लालगढ़ जोगलसर शामिल हैं, जहां बदमाशों ने लूटपाट और तोड़फोड़ की घटनाओं को अंजाम देने की कोशिश की।सूत्रों के अनुसार, इन बदमाशों ने एक पेट्रोल पंप से करीब आठ हजार रुपये नकद लूट लिए और दूसरे पंपों पर भी लूट का प्रयास किया। एक स्थान पर उन्होंने पत्थरबाजी करते हुए पंप के शीशे भी तोड़ डाले, जिससे वहां अफरा-तफरी और दहशत का माहौल बन गया।वारदात के बाद घटनास्थलों के सीसीटीवी फुटेज सामने आए हैं, जिनमें बदमाशों की हरकतें साफ नजर आ रही हैं। पुलिस ने इन फुटेज के आधार पर जांच तेज कर दी है।घटना की गंभीरता को देखते हुए सीओ हिमांशु शर्मा के नेतृत्व में कई इलाकों में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। पुलिस संदिग्ध वाहनों और व्यक्तियों की जांच में जुटी हुई है।स्थानीय लोगों में इस घटना के बाद भय का माहौल बना हुआ है। लगातार हो रही ऐसी वारदातों ने जिले की कानून व्यवस्था पर भी सवाल खड़े कर दिए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *