बीकानेर। शहर के कोटगेट थाना इलाके में दिन दहाड़े एक स्कार्पियों गाड़ी में कुछ बदमाशों द्वारा तोडफ़ोड़ की गई है। तोडफ़ोड़ की इस घटना में एक जना घायल हुआ है। घायल को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि राजीव गांधी मार्ग पर कुछ बदमाशों ने बीकानेर नंबर की स्कार्पियों गाड़ी आरजे-07-6692 में लोहे के पाइपों से तोडफ़ोड़ कर गाड़ी के कांच तोड़ डाले। गाड़ी में बैठे एक युवक के भी चोटें आई है। अचानक मुख्य मार्ग पर हुए इस घटनाक्रम से एक बारगी इलाके अफरा तफरी मच गई। मारपीट में घायल युवक का नाम हरीश बताया जा रहा है। जिसे पीबीएम अस्पताल ले जाया गया है। फिलहाल पुलिस मौके पर पहुंची है और पूरे घटनाक्रम को समझने का प्रयास कर रही है। पुलिस के अनुसार प्रथमदृष्टया यह मामला आपसी रंजिश का लग रहा है।