बीकानेर। भारतीय संविधान के शिल्पकार भारत रत्न बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चा अस्पताल के पास स्थापित बाबा साहब की प्रतिमा का चश्मा कोई शरारती तत्व उतारकर ले गया। आज सुबह जब अंबेडकर संरक्षण समिति के कार्यकर्ता जब सर्किल की साफ सफाई करने पहुंचे तो उन्हें बाबा साहब की मूर्ति का चश्मा गायब मिला।जिसके बाद बाबा साहब के अनुयायियों ने सदर थाने पहुंचकर बाबा साहेब की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ करने शरारती तत्वों के खिलाफ थाने में प्रार्थना पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की मांग की। वहीं घटना की सूचना मिलने पर पुलिस के आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और आश्वासन दिया कि भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करके उनके ऊपर कठोर से कठोर कार्रवाई की जाएगी।
क्या है पूरा मामला?
पीबीएम अस्पताल के बच्चा अस्पताल के पास अंबेडकर सर्किल पर स्थापित भीमराव अंबेडकर की मूर्ति के साथ कुछ शरारती तत्वों ने छेड़छाड़ करने और क्षति पहुंचाने की कोशिश की। जिसकी सूचना मिलने पर वाल्मीकि समाज के लोग बड़ी संख्या में अंबेडकर सर्किल पर एकत्रित हुए और सदर थाने पहुंचकर बाबा साहेब की मूर्ति के साथ छेड़छाड़ के मामले में शरारती तत्वों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की मांग की है
बाइट सत्य नारायण देवड़ा,
अध्यक्ष,अंबेडकर सर्किल संरक्षण समिति।