बीकानेर ।नोखा के संतोषी चौक क्षेत्र में कुदरत का अनोखा करिश्मा देखने को मिला। महेंद्र चांडक के आवास पर गो माता ने एक ऐसे बछड़े को जन्म दिया, जिसके दो मुंह थे। दुर्भाग्यवश, जन्म के 10 मिनट बाद ही बछड़े की मृत्यु हो गई।यह घटना सुनते ही इलाके में सनसनी फैल गई, और दो मुंह वाले बछड़े को देखने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थानीय लोगों ने इसे प्रकृति का दुर्लभ करिश्मा बताया।महेंद्र चांडक ने बताया कि यह उनके परिवार के लिए भावनात्मक पल था, लेकिन बछड़े की मृत्यु ने सभी को दुखी कर दिया। घटना के बाद इलाके में इस चर्चा ने जोर पकड़ लिया कि कुदरत अपने अद्भुत तरीके से कैसे चमत्कार दिखाती है।