बीकानेर । खाजूवाला की IGNP नहर की RD575 के पास एक नाबालिग बालिका के डूबने की आशंका के चलते हड़कंप मच गया है। घटना की जानकारी मिलने के बाद छतरगढ़ पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंची और तुरंत रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया।नहर के पास बालिका के चप्पल, दुपट्टा और हाथ का कड़ा बरामद हुआ है, जिससे यह अंदेशा लगाया जा रहा है कि बालिका नहर में गिर गई हो सकती है। छतरगढ़ थानाधिकारी भजनलाल सहित पुलिस टीम मौके पर मौजूद है और घटनास्थल पर स्थिति का जायजा ले रही है। मामले को लेकर नाबालिग के पिता ने पड़ोस के एक युवक के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज करवाया है। पिता का आरोप है कि युवक नाबालिग से फोन पर बात करता था, जिससे नाराज होकर बालिका ने यह कदम उठाया हो सकता है।पुलिस ने आरोपी युवक की तलाश शुरू कर दी है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। वहीं, नहर में बालिका की तलाश के लिए SDRF की टीम लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी है, और लोग बालिका के जल्द मिलने की प्रार्थना कर रहे हैं।