बीकानेर। जेएनवीसी थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमरी बख्तियारपुर बिहार हाल बीकानेर के बजरंग विहार में रहने वाले गोपाल का नाबालिग पुत्र कल शाम घर में बने बाथरूम में लगी फाइबर सीट के एंगल पर रस्सी का फंदा बनाकर लटक गया। परिजनों को जानकारी हुई तो आनन-फानन में उसे नीचे उतारा लेकिन तब तक उसकी सांसे जा चुकी थी। परिजनों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सौंप दिया है।