बीकानेर। जामसर थाना क्षेत्र के खारा गांव में एक नाबालिग लड़की की संदिग्ध परिस्थिति में मौत का मामला सामने आया है। घटना की सूचना पर जामसर थाना अधिकारी रवि कुमार पीबीएम मोर्चरी पहुंचकर परिजनों से घटना की जानकारी ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार परिजन लड़की को बेहोशी की हालत में पीबीएम ट्रॉमा सेंटर लेकर पहुंचे थे, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।ट्रोमा सेंटर में तैनात मृतका के गले के आसपास निशान मिलने के बाद संदिग्ध लगने पर पुलिस को सूचना दी गई।मौके पर पहुंचे जा जामसर थाना अधिकारी रवि कुमार के अनुसार प्रथम दृष्टया मामला संदिग्ध लग रहा है। फिलहाल पुलिस नाबालिक बच्ची की मौत के कारणो की जांच में जुटी हुई है। बताया जा रहा है कि नाबालिक की मां पिछले कई वर्षों से अपने पति से अलग रह रही थी।बच्ची अपने पिता के साथ रह रही थी। फिलहाल पुलिस परिजनों से पूछताछ कर मामले की हर एंगल से मामले की जांच कर रही है।