बीकानेर। जिले के खाजूवाला थाना इलाके में एक नाबालिग को नशीला कोल्ड ड्रिंक पिलाकर बार-बार गैंगरेप का मामला सामने आया है। परेशान नाबालिग ने अपने घरवालों को अपने साथ हो रही ज्यादती के बारे में बताया। परिजनों की शिकायत पर खाजूवाला पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के डिप्टी एसपी सुभाष गोदारा कर रहे हैं। फिलहाल आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में रहने वाली शंकिशोरी की मां ने पुलिस को बताया है कि उसकी पुत्री के साथ बीडी निवासी सुनील 465 हेड निवासी अबरार और कुछ अन्य लोगो ने उसकी पुत्री को नशीला पेय पदार्थ पिलाकर उसके साथ पिछले 6 महीने से गैंगरेप कर रहे हैं।आरोपित वीडियो वायरल की धमकी देकर कई माह से उनकी पुत्री को ब्लैकमेल कर रहे हैं। किशोरी के परिजनों की शिकायत पर खाजूवाला पुलिस ने गैंगरेप और पॉक्सो की धारा में मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए है। फिलहाल मामले जांच की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम के डिप्टी एसपी सुभाष गोदारा कर रहे है।