Share on WhatsApp

बीकानेर:पंचायती राज मंत्री ने किया ग्राम पंचायत रायसर के नवनिर्मित पंचायत भवन का लोकार्पण

बीकानेर।ग्राम पंचायत रायसर के नवनिर्मित भवन का लोकार्पण रविवार को राज्य के पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने किया। कार्यक्रम को मुख्य अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पंचायती राज मंत्री रमेश मीणा ने कहा कि पूर्व मंत्री वीरेन्द्र बेनीवाल के कार्यकाल के दौरान संसदीय सचिव के रूप में कार्य किया था उनसे हमने बहुत सीखने को मिला एवम सभी उपस्थित पंचायत राज अधिकारी व कर्मचारियों को निर्देश दिया कि वीरेन्द्र बेनिवाल के सुझावो को प्राथमिकता से लेते हुए कार्य करे ।कांग्रेस शासन में ग्राम पंचायतों का सशक्तिकरण हुआ है. नई ग्राम पंचायतों के गठन से लेकर पंचायतीराज चुनाव सफलतापूर्वक संचालन और इसके बाद ग्रामीण विकास का नया इतिहास लिखने को लेकर कांग्रेस सरकार प्रगति के कदम पर आगे बढ़ रही है. ग्राम पंचायतों को भरपूर बजट विभिन्न मदों में मुहैया करवाया जा रहा है ताकि हर गांव और ढाणी में विकास हो सके.

कार्यक्रम को विशेष अतिथि के रूप में संबोधित करते हुए पूर्व मंत्री वीरेंद्र बेनीवाल ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस शासन के दौरान पंचायती राज के क्षेत्र में अभूतपूर्व काम हुए हैं. ग्राम पंचायतों के सुदृढ़ीकरण से लेकर अंतिम पंक्ति में बैठे व्यक्ति का सामाजिक और आर्थिक विकास हुआ है. ग्राम पंचायत मुख्यालय पर उच्च माध्यमिक स्तर तक की शिक्षा सुविधा मुहैया करवाकर कांग्रेस सरकार ने ऐतिहासिक काम किया है. वही महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित होंगे. उन्होंने पंचायती राज मंत्री द्वारा लूणकरणसर विधानसभा क्षेत्र के विकास कार्य में हरसंभव सहयोग दिए जाने के प्रति उनका आभार व्यक्त किया. कार्यक्रम को बीकानेर पंचायत समिति के प्रधान लालचंद आसोपा ने भी संबोधित किया. उन्होंने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस सरकार पंचायती राज संस्थाओं को हर संभव मदद कर रही है, जिसका सीधा फायदा ग्रामीणों को भी मिल रहा है.

कार्यक्रम में रायसर सरपंच महेंद्र मेघवाल, डायरेक्टर प्रतिनिधि शेर शाह जामसर , जिला सरपंच एशोसियन अध्यक्ष राजा राम जी, जिला सयोजक सरपंच एशोसियन सफी मोहम्मद सरपंच प्रतिनिधि दाऊदसर, नापासर सरपंच रति राम जी, प्रेम सहारण पूर्व सरपंच एशोसियन अध्यक्ष लूणकरणसर, आदि गणमाण्य लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *