बीकानेर। जिले के खाजूवाला में दलित युवती की हत्या, गैंगरेप के खाजूवाला विधायक, आपदा प्रबंधन मंत्री गोविंद राम मेघवाल का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी मिलते ही उन्होंने राज्य के डीजीपी से इस संबंध में बात करके उन्हें युवती के साथ हुई गैंगरेप,हत्या के मामले की तुरंत कार्रवाई कर जो भी दोषी है उन्हे गिरफ्तार किया जाए। उन्होंने बताया कि युवती के गैंगरेप, हत्या के मामले में भाजपा धरना प्रदर्शन कर अपनी राजनीति चमकाने का काम कर रही है। उन्होंने भाजपा पर युवती की लाश पर राजनीति करने का आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा गहलोत की छवि को धूमिल करने का प्रयास कर रही है।लोकतंत्र में कानून अपना काम करेगा। उन्होंने युवती के परिजनों से अपील की है कि वे सबसे पहले लाश का अंतिम संस्कार करें। मंत्री मेघवाल ने युवती के परिजनों को आश्वस्त किया है कि उनकी वाजिब मांग मानी जाएंगी।