बीकानेर।रविन्द्र रंगमंच पर राजिविका के स्वयं सहायता समूहों का संवाद कार्यक्रम के दौरान जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल को फोन पर बात करना ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज मंत्री को इस कदर नागवार गुजरा कि उन्होंने कलेक्टर को सबके सामने मीटिंग से बाहर चले जाने का बोल दिया। जिला कलेक्टर भी मंत्री के व्यवहार से दुखी होकर कार्यक्रम से बाहर निकल गए। रविन्द्र रंगमंच पर राजिविका के स्वयं सहायता समूहों का संवाद कार्यक्रम चल रहा था। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मंत्री रमेश चंद्र मीणा सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान मंच पर बैठे कलेक्टर भगवती प्रसाद कलाल फोन चला रहे थे। तभी अचानक मंत्री ने माइक पर ही कलेक्टर को फटकार लगानी शुरू कर दी। मंत्री ने कलेक्टर से कहा कि आपको बात सुनने का समय नहीं है, नौकरशाह कुछ ज्यादा हावी हो रहे हैं। अचानक मंत्री के इस व्यवहार से कलेक्टर भी मीटिंग से बाहर निकलने लगे इस पर मंत्री ने उन्हें फटकारते हुए लहजे में मीटिंग से बाहर निकलने का फरमान सुना दिया। अचानक हुए इस घटनाक्रम से वहां मौजूद हर कोई हतप्रभ रह गए।