बीकानेर। रानी बाजार ओवरब्रिज से एक व्यक्ति ने शनिवार को छलांग लगा दी। बताया जा रहा है कि ओवरब्रिज से कूदने वाले व्यक्ति की पहचान अलवर के बानसुर के सुगनाराम के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलने पर कोटगेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची घायल अवस्था में अधेड़ को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जख्मी के पास मिले आधार कार्ड से पता चला कि उसका नाम है। 54 साल सुगनाराम अलवर के बानसुर के किशोरी के पास में रहता है। बताया जा रहा है कि सुगनाराम मानसिक रूप से परेशान है। उसे छलांग लगाते देख प्रत्यक्षदर्शियों ने कोटगेट थाने में सूचना दी। सूचना मिलने पर कोटगेट थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायल अधेड़ को पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। बताया जा रहा है कि अधेड़ के रीड की हड्डी में फ्रैक्चर हो गया है। फिलहाल घायल का पीबीएम अस्पताल में इलाज जारी है।