बीकानेर। कोतवाली थाना इलाके के शीतला गेट इलाके में एक अधेड की घर में बनी कुंड में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार शीतला गेट संजय पैलेस निवासी मृतक गणेश रामावत पुत्र श्याम सुन्दर रामावत कल देर शाम अपने घर में बने के कुंड में से पानी निकालते समय पैर फिसल गया। जिससे उसकी मौत हो गई। परिजन उसे पीबीएम अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक का पोस्टमार्टम करवाकर शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया।