बीकानेर।रंजिश के चलते अधेड़ की पीट पीट कर हत्या करने का मामला सामने आया है । इस संबंध में कोतवाली थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार
भिश्तियो का मोहल्ला जोशीवाड़ा निवासी सकलेन पुत्र मोहम्मद शकील की ओर से दी गई लिखित रिपोर्ट में बताया है कि 11 अप्रैल को अली पुत्र मुख्तयार अली ने उसके पिता मोहम्मद सकील के साथ मारपीट की। आरोपी ने उसके पिता के पेट पर लात घूंसे और आंख पर मुक्का मारा और सड़क पर पटक दिया जिससे सिर पर गम्भीर चोट लगी जिससे उसकी मौत हो गई। आरोपी ने दो हज़ार की नगदी भी छीन ली। कोतवाली थाना पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।