Share on WhatsApp

बीकानेर: बरसात को लेकर मौसम विभाग ने जारी किया बड़ा अपडेट

बीकानेर: प्रदेश में बीते 24 घंटों में कहीं-कहीं पर हल्की से मध्यम वर्षा दर्ज की गई है।इस दौरान पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश हुई है, तो पश्चिमी राजस्थान में मौसम मुख्यतः शुष्क रहा है।इस दौरान सर्वाधिक बारिश डबोक में 10.7 मिलीमीटर दर्ज की गई है।मौसम विभाग का कहना है कि दक्षिण-पूर्व राजस्थान और उसके आसपास के इलाकों में चक्रवाती परिसंचरण अब उत्तर-पूर्व राजस्थान पर बना हुआ है। इससे राज्य में बारिश की गतिविधियों में कमी होने और पूर्वी राजस्थान में कहीं-कहीं मेघ गर्जन के साथ हल्की बारिश की गतिविधि दर्ज होने की संभावना है। पश्चिमी राजस्थान के ज्यादातर हिस्सों में आज भी मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।इस दौरान छुटपुट जगहों पर हल्की बारिश होने की संभावना है।

 

अब तक आंकड़ों में बारिश: मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार राज्य में 01 जून से 19 सितम्बर के दौरान दीर्घावधि वर्षा औसत से 58% अधिक दर्ज की गई है।इस दौरान राजस्थान में वास्तविक वर्षा 671.1 मिमी हुई है, जबकि सामान्यतः यह 423.5 मिमी होती है। जो इस बार 58 फीसदी ज्यादा है. इसी तरह पूर्वी राजस्थान में अब तक 609 मिलीमीटर बारिश होनी चाहिए, जबकि अब तक 49 प्रतिशत ज्यादा होकर 908.08 एमएम पानी बरस चुका है।पश्चिमी राजस्थान की बात करें, तो यहां 481.8 मिलीमीटर बारिश अब तक हो चुकी है। जबकि सामान्यतः यहां 275.07 मिमी बारिश होती है।यह सामान्य से 75 फीसदी ज्यादा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *