बीकानेर। ग्राम पंचायत रूणिया बड़ा बास में सड़क निर्माण और मनरेगा कार्यों में अनियमितताओं को लेकर ग्रामीणों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए मंगलवार को जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) और पंचायत समिति के विकास अधिकारी (वीडीओ) को ज्ञापन सौंपा।ग्रामीण जयकिशन, कानाराम, चांदाराम सारस्वत, गोरखनाथ, रामलाल, शंकरलाल, सहीराम गोदारा, राजूराम और चुनाराम ने ज्ञापन में अवगत कराया कि ग्राम पंचायत में ग्रेवल सड़क निर्माण कार्य में गुणवत्ता की अनदेखी की गई है। मापदंडों के अनुसार कंकर का उपयोग नहीं हुआ और रोलर से कुटाई भी नहीं की गई।उन्होंने आरोप लगाया कि घटिया निर्माण सामग्री का इस्तेमाल कर मनरेगा योजना में भारी लूट और धांधली की गई है। ग्रामीणों ने वर्ष 2020 से 2024 तक ग्राम पंचायत में किए गए सभी निर्माण कार्यों की जांच करवाने की मांग की है।ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही इस मामले की निष्पक्ष जांच नहीं हुई तो वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।