बीकानेर। देशनोक स्थित करणी माता मंदिर में आगामी शारदीय नवरात्र महोत्सव की सुचारू व्यवस्थाओं को लेकर श्री करणी मंदिर निजी प्रन्यास अध्यक्ष बादल सिंह के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा।ज्ञापन में
बताया गया है कि यातायात, रोडवेज, रेलवे, पुलिस व्यवस्था मय लेडिज पुलिस एवं किसी भी अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए कमाण्डों लगाने की मांग की है। बीकानेर आगार प्रबन्धक राजस्थान रोडवेज को मेला अवधि में स्पेशल मेला के नाम से अतिरिक्त बस भी लगाने, बिजली, पानी, चिकित्सा, सफाई आदि की उचित व्यवस्था हेतु संबंधित विभागों को उचित दिशा निर्देश की मांग की है ।प्रतिनिधि मण्डल में अध्यक्ष बादल सिंह,उपाध्यक्ष सीतादान बारठ सचिववासुदेव,नवरतनदान बारठ,पूर्व अध्यक्ष मोहन दान मंडलीय चारण महासभा अध्यक्ष भंवर दान, शामिल रहे