महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित के समर्थकों पर एक युवक ने मारपीट करने का आरोप लगाते हुए एसपी से सुरक्षा की गुहार लगाई है। युवक फटे कपड़ों में एसपी के समक्ष पेश होकर आपबीती बताई। जिस युवक के साथ मारपीट हुई वह शिवदल संस्था के हमेंत काला है। जिसका आरोप है कि वह अपने लोगों के साथ कलेक्ट्रेट परिसर में महापौर की सद्बुद्धि के लिए यज्ञ कर रहे थे। इस दौरान महापौर सुशीला कंवर के पति विक्रम सिंह के छोटे भाई आए और उसके साथ मारपीट की। आरोप है कि इन लोगों ने यज्ञ कर रहे लोगों व पंडितों पर जानलेवा हमला किया। उन लोगों ने घेरकर उसका गला पकड़ लिया। वहां से जान बचाकर एसपी ऑफिस पहुंचा। वहीं, दूसरी ओर महापौर सुशीला कंवर के पति विक्रम सिंह का कहना है कि मारपीट जैसी घटना उनके ध्यान में नहीं है, क्योंकि वे धरने पर बैठे हैं। बता दें कि महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित आयुक्त की कार्यशैली के खिलाफ गुरुवार को धरने पर बैठी है।