निगम की महापौर सुशीला कंवर राजपुरोहित का फेसबुक पेज किसी अज्ञात ने हैक कर लिया है। इस आश्य की जानकारी उनके निजी सचिव अनंत पारीक ने मीडिया को दी है।इसके अनुसार महापौर का ऑफिशियल वेरिफाइड फेसबुक पेज को किसी ने हैक किया है। इस स्थिति में यदि कोई इस पेज से किसी भी तरह की कोई पोस्ट अथवा आपत्तिजनक पोस्ट या मैसेज साझा करें, तो उसे इग्नोर कर दें।