बीकानेर। शहर में बैखौफ बदमाशों ने एक बार फिर खाकी को चुनौती देते हुए एक व्यापारी के साथ मारपीट कर लूट का प्रयास किया है। कोतवाली थाना इलाके के रामपुरिया हवेली के पास बिना नंबरी बाइक पर सवार होकर तीन नकाबपोश लूटेरों ने व्यापारी की आंखों में मिर्ची पाउडर डालकर बेसबाल के डंडे से मारपीट कर व्यापारी के हाथ से बैग छीनने का प्रयास किया।व्यापारी के चिल्लाने पर आस पास मौजूद लोगों ने हिम्मत दिखाते बदमाशों का सामना किया। लूट की वारदात में नाकाम लुटेरे अपनी बाइक व मोबाइल मौके पर छोड़कर भाग खड़े हुए।अचानक हुए इस घटनाक्रम से आसपास के इलाके में भय का माहौल बन गया।घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची और व्यापारी से घटना की जानकारी लेते हुए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की जांच शुरू की। पुलिस अब बाइक व मोबाइल के आधार पर लूटेरों को पहचान करने में जुटी है।इस घटना में घायल मनोज पित्ती की फड़ बाजार में घी,तेल की दुकान है। मनोज कुमार पित्ती हमेशा की तरह सुबह अपनी दुकान जा रहा था। फिलहाल पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।