बीकानेर। शहर में झपटमारी की घटनाएं आम हो गई है। झपटमार आए दिन वारदात कर रफूचक्कर हो जाते हैं। गंगाशहर,सदर, में हुई झपटमारी की घटना के बाद ताजा मामला नया शहर पुलिस थाना क्षेत्र में सामने आया है। नया शहर पुलिस थाना इलाके के रामपुरा श में एक व्यक्ति मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रहा था। इस दौरान पीछे से मोटरसाइकिल पर आए तीन युवक मोबाइल छीनकर फरार हो गए। प्रार्थी मुक्ता प्रसाद निवासी शंकरलाल सुथार ने इस संबंध में नयाशहर थाने में मामला दर्ज कराया है।अपनी रिपोर्ट में उसने पुलिस को बताया कि 19 मार्च को शाम करीब 6:45 बजे वह रामपुरा बाइपास पर मोबाइल पर बात करते हुए पैदल जा रहा था, इस दौरान एक बाइक पर तीन युवक आए और झपट्टा मारकर उसके हाथ से फोन छीनकर फरार गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर मामले की जांच सुरेश कुमार को सौंपी है।