बीकानेर। अंबाला कैंट हरियाणा में तैनात बीकानेर के पलाना गांव निवासी सेना के जवान ओमप्रकाश का कल ड्यूटी के दौरान निधन हो गया। ओमप्रकाश वर्तमान में हरियाणा के अंबाला कैंट पर तैनात थे। कल ड्युटी के दौरान उनका निधन हो गया था।वर्तमान में हवलदार के पद पर कार्यरत ओम प्रकाश 2009में सेना में भर्ती हुए थे।उनके निधन के बाद सेना के मुख्यालय से परिजनों को मामले की सूचना मिली थी। शहीद होने की खबर मिलते ही पूरे इलाके में मातम छा गया।शहीद ओमप्रकाश की पार्थिव देव बीकानेर के शहीद चंद्र चौधरी स्मारक पर आज सुबह पहुंची। जहां उनकी पार्थिव देह आमजन के दर्शनों के लिए रखी गई थी। सिपाही ओमप्रकाश की पार्थिव देह को शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए पलाना के लिए ले जाया गया। उनकी अंतिम यात्रा के दौरान जगह- जगह उनकी पार्थिव देव का पुष्प वर्षा कर उन्हें श्रद्धांजलि दी गई। ओमप्रकाश के पैतृक गांव पालना में उनका दाह संस्कार किया गया जहां हजारों की संख्या में लोग अंतिम संस्कार में शामिल रहे। सेना के अधिकारी व जिले के उच्चाधिकारियों द्वारा उनको अंतिम विदाई दी गई।