बीकानेर। नयाशहर थाना इलाके में एक 23 वर्षीय विवाहिता अपने घर के ऊपर बने कमरे में पंखे से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। प्राप्त जानकारी के अनुसार विश्वकर्मा गेट के अंदर माया पत्नी अनिल मांडण ने अपने ससुराल में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नीचे उतराया और बताया जा रहा है कि माया पुत्री मोहनलाल निवासी तिलकनगर की शादी डेढ़ साल पहले विश्वकर्मा गेट निवासी अनिल से हुई थी। माया आज कई महीनों बाद अपने ससुराल आई थी।फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। विवाहिता की आत्महत्या के बाद खिदमदगार खादिम सोसायटी को सूचना दी गई। मौके पर पहुंचे सोसायटी के शोएब ने मृतका के शव को एम्बुलेंस के जरिये पीबीएम की मोर्चरी में रखवाया।