बीकानेर। 35 वर्षीय विवाहिता ने घर में बने कमरे के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जानकारी के अनुसार गंगाशहर थाना इलाके के बाबू चौक के रहने वाले कमल मारू की पत्नी ने घर में बने कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी इहलीला समाप्त कर ली। वही आत्महत्या के मामले में पीहर पक्ष ने ससुराल वालों पर प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है। परिजनों का कहना है कि उसकी बहन ऐसा कदम कभी नहीं उठा सकती, उसकी हत्या की गई है। शादी के बाद से ही ससुराल वाले उसे परेशान कर रहे थे। इस दौरान महिला के साथ मारपीट के बाद एक-दो बार समझौता भी हुआ, लेकिन ससुराल वाले उसे बार बार परेशान कर रहे थे। इस मामले को लेकर पीहर पक्ष के लोगों ने गंगाशहर थाने में मामला भी दर्ज करवाया है।