Share on WhatsApp

बीकानेर: रालोपा प्रत्याशी को अनेक समाजों ने दिया समर्थन,दे रहे दोनों दलों को टक्कर

बीकानेर। मतदान को अब महज नौ दिन शेष रहे है। चुनाव को जीतने के लिये हरएक प्रत्याशी जोर अजमाईश कर रहा है। बीकानेर पूर्व में रालोपा से प्रत्याशी एड मनोज विश्नोई को अनेक समाजों का समर्थन मिलने से विश्नोई दोनों प्रमुख राजनीतिक दलों को टक्कर देते नजर आ रहे है। बुधवार को विश्नोई को राजपूत समाज,नायक समाज,अल्पसं ख्यक समाज,कुम्हार समाज सहित अनेक समाजों के लोगों ने समर्थन देते हुए विश्नोई को जीताने का संकल्प लिया। इस दौरान रिडमलसर,धोबीतलाई,मंजू कॉलोनी,नायकों के मोहल्ले,घडसीसर,शिवबाड़ी,फड़बाजार में जनसंपर्क के दौरान अनेक लोगों ने जोरदार स्वागत किया। यहां आयोजित कार्यक्रमों में महेन्द्र सिंह,जीवराज सिंह,विक्रम सिंह,विनय,आसू,सुमित शर्मा,मंगल सिंह,जितेन्द्र सिंह,योगेश माली,जितेन्द्र माली,राम राजपुरोहित,संतोष नायक,गौरव चौधरी,महेन्द्र चौधरी,सोफिन अली,इदारीश,सदीक मोहम्मद,बलराज,कालू नायक,पुनीत सुरी,श्रीनारायण,यशपाल,गोविन्द धोबी,पूर्व पार्षद राकेश काला,जितेन्द्र सिंह,मानवेन्द्र सिंह,सलीम खांन,आरिफ,महेश पंजाबी,नितिन मोदी,शंकर कुम्हार,दीपक चारण,राजेश चौधरी,महेश चौधरी,सुरेन्द्र चौधरी,कैलाश छींपा आदि मौजूद रहे। इस मौके पर विश्नोई ने सभी को विश्वास दिलाया कि आप की ओर से जो भरोसा मुझ पर जताया जा रहा है,वे उस पर खरा उतरेंगे। विश्नोई ने कहा कि वे जनसंघर्ष के लिये हमेशा तैयार थे। आगे भी किसी भी काम में पीछे नहीं हटेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *