बीकानेर। अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए डोडा और एमडी के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई मुक्ताप्रसाद पुलिस ने की है। पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर दबिश देकर दो अलग-अलग कार्यवाही करते हुए एमडी और डोडा जब्त किया है। पुलिस ने कार्यवाही करते हुए पुलिस टीम ने जस्सूसर गेट के बाहर रजनी हास्पिटल के पास रहने वाले 20 वर्षीय युवराज आचार्य को करीब डेढ़ ग्राम एमडी के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं दूसरी कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने बंगलानगर क्षेत्र में एफसीआई गोदाम के पास रहने वाले किशनलाल को 17 किला अवैध डोडा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनो आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।