
बीकानेर । पुलिस अधीक्षक कावेंद्र सिंह सागर के निर्देशन में डीएसटी टीम ने बड़ी सफलता हासिल की है। 15 फरवरी को चाकू की नोक पर डॉक्टर से लूटी गई कार के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में कुख्यात बदमाश बाबू डकैत और पीयूष सिंह शामिल हैं, जिन पर पहले से ही बीकानेर में कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। आरोपियों ने 15फरवरी को एसपी मेडिकल कॉलेज से संबंध पीबीएम अस्पताल के चिकित्सक शेखर गोयल से सादुल गंज स्थित रोटरी क्लब में 16 फरवरी की रात करीब 9:00 बजे चिकित्सक को चाकू दिखाकर उसकी कर छीन कर भाग गए थे। इसके बाद से पुलिस आरोपियों की सर गर्मी से तलाश कर रही थी।
इसके अलावा, डूंगरगढ़ थाना क्षेत्र के सक्रिय बदमाश रामनिवास जाट के कब्जे से एक पिस्टल बरामद की गई है। इस पूरी कार्रवाई में एएसपी सौरभ तिवाड़ी, आईपीएस विशाल जांगिड़ के नेतृत्व में डीएसटी टीम के दीपक यादव (एएसआई), रामकरण (एएसआई) और देवेंद्र (कांस्टेबल) शामिल रहे। पुलिस टीम लगातार आरोपियों का पीछा कर रही थी, और अंततः सफलता प्राप्त हुई।