बीकानेर जिले के नोखा पुलिस ने नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को 22 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक कार भी जब्त की है। इस अभियान को नोखा सीओ हिमांशु शर्मा और थानाधिकारी अमित स्वामी के नेतृत्व में अंजाम दिया गया।गिरफ्तार आरोपियों की पहचान स्वरूप और विशाल पुत्रगण जगदीश उपाध्याय, निवासी उगमपुरा, नोखा के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।