बीकानेर जिले में एसपी कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देशन में नाल पुलिस ने अवैध मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए राजूराम निवासी स्वरूपदेशर को 25 किलो अवैध डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एडिशनल एसपी सिटी सौरभ तिवाड़ी के सुपरविजन और थानाधिकारी विकास विश्नोई के नेतृत्व में की गई।पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि स्वरूपदेसर क्षेत्र में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी हो रही है। इस सूचना के आधार पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए राजूराम को 25 किलो डोडा पोस्त के साथ दबोच लिया। पुलिस टीम ने मौके पर तलाशी लेकर मादक पदार्थ जब्त किया और आरोपी को हिरासत में लिया।बीकानेर पुलिस लंबे समय से जिले में अवैध नशे के खिलाफ अभियान चला रही है। इस मामले में भी पुलिस यह जांच कर रही है कि आरोपी राजूराम किसी बड़े तस्करी नेटवर्क से जुड़ा हुआ तो नहीं है। पुलिस इस नेटवर्क के अन्य सदस्यों की भी तलाश कर रही है। मामले को लेकर थानाधिकारी विकास विश्नोई ने बताया कि आरोपीयों से पूछताछ जारी है और यह पता लगाया जा रहा है कि अवैध मादक पदार्थ कहां से लाया गया था ।