
बीकानेर। जिले के नापासर थाना क्षेत्र में अवैध शराब के खिलाफ पुलिस ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। थानाधिकारी लक्ष्मण सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने आनंदपुरा गांव में एक अवैध शराब की दुकान पर छापा मारते हुए करीब 900 बोतल अवैध शराब जब्त की है।पुलिस को सूचना मिली थी कि इलाके में अवैध शराब की दुकान चलाई जा रही है। सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए पुलिस मौके पर पहुंची, जहां एक व्यक्ति दुकान में बैठा मिला। तलाशी के दौरान दुकान के अंदर फ्रीज में बीयर और पास की जगह में अलग-अलग ब्रांड की देशी और अंग्रेजी शराब की बोतलें बरामद हुईं।
कार्रवाई के दौरान दुकान में मौजूद व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने मौके से बड़ी मात्रा में शराब जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।