बीकानेर । जिले की नोखा पुलिस और जिला विशेष टीम (डीएसटी) ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए 250 पेटी अवैध शराब जब्त की है। यह शराब गुजरात ले जाई जा रही थी। इस कार्रवाई में शराब तस्कर मनोहर विश्नोई को गिरफ्तार किया गया है।पुलिस ने मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है। फिलहाल आरोपी से पूछताछ जारी है, जिसमें इस तस्करी से जुड़े अन्य लोगों और नेटवर्क का खुलासा होने की संभावना है।