
बीकानेर। जिले के पुलिस थाना पांचू द्वारा नशे के खिलाफ लगातार की जा रही प्रभावी कार्रवाई के तहत एक बड़ी सफलता हासिल हुई है। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान आरोपी
लक्ष्मणनगर, चाडी, थाना भोजासर, जिला फलौदी निवासी प्रेमप्रकाश पुत्र बाबूराम को 11.69 ग्राम अवैध मादक पदार्थ एमडी के साथ गिरफ्तार किया है।
आरोपी द्वारा नशे के इस अवैध कारोबार में प्रयुक्त स्कोर्पियो को भी जब्त कर लिया गया है। पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।इस पूरी कार्रवाई में महानिरीक्षक पुलिस बीकानेर रेंज ओमप्रकाश,जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सिंह सागर, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) कैलाश सांदू,पुलिस उप अधीक्षक वृत नोखा हिमांशु शर्मा के निर्देशन में थानाधिकारी रामकेश मीणा व उनकी टीम ने अहम भूमिका निभाई। टीम में गंगाराम, बलवानसिंह, रामनिवास, अगराराम, रामेश्वरलाल और गणेशाराम शामिल रहे। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं।