
बीकानेर। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन फ्लश आउट के तहत जामसर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने एक तस्कर को गिरफ्तार करते हुए उसके कब्जे से 89 किलो 220 ग्राम डोडा पोस्त बरामद किया है। साथ ही तस्करी में प्रयुक्त स्विफ्ट कार नं. RJ 07 GA 4559 को भी जब्त किया गया है।
यह कार्रवाई महानिरीक्षक पुलिस रेंज बीकानेर ओमप्रकाश, पुलिस अधीक्षक बीकानेर कावेन्द्र सिंह सागर के निर्देश पर की गई। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण कैलाश सिंह सांदु तथा वृताधिकारी लूनकरनसर नरेन्द्र कुमार पुनिया के मार्गदर्शन में थानाधिकारी जामसर रवि कुमार के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया था।टीम ने निजी स्तर पर सूचनाएं एकत्रित कर दिनांक 06.04.2025 को रोही नूरसर क्षेत्र में दबिश दी, जहां पांचू थाना क्षेत्र के कूदसू निवासी जहां रामकिशन पुत्र शंकरलाल विश्नोई (श को डोडा पोस्त के साथ गिरफ्तार किया गया। आरोपी से गहन पूछताछ जारी है।इस मामले में प्रकरण संख्या 56/2025 थाना जामसर में एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/15, 25 के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच श्री धर्मवीर (उनि), थानाधिकारी कालू द्वारा की जा रही है।
टीम में शामिल सदस्य:
थानाधिकारी रवि कुमार, हेड कांस्टेबल महेश कुमार, कांस्टेबल अजीत सिंह, रामनिवास, भागीरथ सहित अन्य पुलिसकर्मियों की इस कार्रवाई में अहम भूमिका रही।