Share on WhatsApp

बीकानेर: गंगाशहर पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध हथियारों का जखीरा बरामद, तीन बदमाश गिरफ्तार

बीकानेर। अवैध हथियारों की धरपकड़ के अभियान के तहत गंगाशहर पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने सक्रिय बदमाश गैंग के तीन गुर्गों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से तीन आधुनिक पिस्टल और 52 कारतूस बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहित राणा (19) निवासी सींथल, राहुल (27) निवासी हरियाणा, और मोहित (29) निवासी चाखु के रूप में हुई है।गंगाशहर थाना पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश बड़ी वारदात की फिराक में घूम रहे हैं। इस पर पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए आरोपियों को मोटरसाइकिल सहित दबोच लिया। जब उनकी तलाशी ली गई, तो उनके पास से तीन आधुनिक पिस्टल और 52 जिंदा कारतूस बरामद हुए। पुलिस की गिरफ्त में आए आरोपी बीकानेर में किसी गंभीर अपराध को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पुलिस की सतर्कता और सक्रियता से एक बड़ी घटना टल गई। फिलहाल आरोपियों से गहन पूछताछ जारी है, ताकि उनके नेटवर्क और मंसूबों का पता लगाया जा सके।रेंज आईजी ओमप्रकाश, जिला पुलिस अधीक्षक कावेन्द्र सागर, के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सौरभ तिवाड़ी के मार्गदर्शन और वृत्ताधिकारी गंगाशहर पार्थ शर्मा के सुपरविजन में थानाधिकारी परमेश्वर सुथार एवं उनकी टीम ने इस ऑपरेशन को अंजाम दिया। पुलिस की कार्रवाई में गंगा शहर थानाधिकारी परमेश्वर सुथार,उप निरीक्षक मोनिका, एएसआई ताराचंद,मांगीलाल ,सीताराम,रघुवीर दान, गौरव, विक्रम सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही। फिलहाल पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ करने में जुटी हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *