बीकानेर । जिले के गजनेर थाना पुलिस ने अवैध शराब के खिलाफ बड़ी कार्यवाही करते हुवे 290 अवैध अंग्रेजी शराब की पेटियां जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार कर परिवहन में काम ले लिए ट्रक को जब्त किया।
थानाधिकारी धर्मेंद्र सिह ने जानकारी देते हुवे बताया की एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन पर देर रात मुखबिर की सूचना पर अवैध मादक पदार्थ के खिलाफ कार्यवाही करते हुवे बीकानेर की तरफ से आ रहे एक ट्रक को रुकवा कर जांच करने पर ट्रक में कम्बलों की कातर के पीछे छुपी 290 पंजाब निर्मित अवैध अंग्रेजी शराब की पेटिया मिली पुलिस ने तत्काल कार्यवाही करते हुवे। आरोपी ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार कर ट्रक को जब्त किया।ट्रक चालक पंजाब के जालंधर निवासी कृपाल सिह बताया जा रहा है। इस कार्यवाही में कॉस्टेबल रामकुमार भादू,जोगाराम की अहम भूमिका रही।