बीकानेर । हल्दीराम मूलचंद हार्ट अस्पताल में आज बड़ा हादसा टल गया।हार्ट अस्पताल के इको सेंटर के आगे अचानक फॉल्स सीलिंग गिर गई। गनीमत रही कि जिस समय हादसा हुआ वहां पर कोई मरीज नहीं था। अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।इस दौरान फाल सीलिंग से भारी मात्रा में पानी भी रिसना शुरू हो गया।हार्ट हास्पिटल में हर दिन भारी संख्या में मरीज आते हैं । से अधिक मरीजों का इलाज किया जाता है। आज सुबह जब ईको सेंटर के आगे मरीज अपनी बारी का इंतजार कर रहे थे तभी अचानक फाल सीलिंग गिर गई। बताया जा रहा है कि यहां एसी प्लांट के कारण हो रहे पानी रिसाव से सीलन की समस्या हो रही है। जिला अस्पताल की छत में पिछले कई दिनों से पानी लीकेज की समस्या है। छत से पानी टपक रहा है। आशंका है कि इसी से छत की फॉल्स सीलिंग कमजोर हो गई। इसकी वजह से आज अचानक फॉल्स सीलिंग नीचे गिर गई। इससे पहले करोड़ों रुपए की लागत से बने एस एसबी सेंटर में भी छत की फाल सीलिंग का हिस्सा गिर गया था।