बीकानेर। भाजपा नेता महावीर रांका द्वारा धर्मयात्रा के दौरान पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया। जय श्री राम व भारत माँ के जयकारों के साथ धर्मयात्रा में लोगों का उत्साह नजर आ रहा था। पूर्व यूआईटी चैयरमेन महावीर रांका ने हिन्दू नववर्ष व चैत्र नवरात्रा की सबको शुभकामनाएं देते हुए सौहार्द व उमंग के साथ नववर्ष मनाने की अपील की। भाजपा के पवन महनोत ने बताया कि केईएम रोज स्थित प्रेमजी प्वाइंट पर धर्मयात्रा के दौरान बूंदी के 10 हजार पैकेट व पुष्पवर्षा तथा जलसेवा कर लोगों का स्वागत किया गया। इस दौरान प्रणव भोजक, राजेन्द्र शर्मा, शंभु गहलोत, मधुसूदन शर्मा, लक्की पंवार, गौरीशंकर देवड़ा, मुकेश मालू, हनुमान शर्मा, ललित भान, लोकेश छाबड़ा, टेकचन्द यादव, शंकरसिंह राजपुरोहित, ओम राजपुरोहित, श्रवण चौधरी, मधुसूदन शर्मा, शंभु गहलोत, लक्की पंवार, सत्यनारायण गहलोत, विष्णुभगवान तंवर, मोहित बोथरा, आनन्द सोनी, निर्मल गहलोत, घनश्याम रामावत, रतन जयपाल, जितेन्द्रसिंह भाटी, साहिल सोढा, मोहित बोथरा, पंकज गहलोत, टेकचंद यादव, जय उपाध्याय, संजय स्वामी आदि उपस्थित रहे।