बीकानेर। बीकानेर के रेगिस्तानी इलाकों में में इन दिनों भीषण गर्मी का दौर चल रहा है। बढ़ते पारे के बीच सियासी पारा भी अपने परवान पर है। कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला बीकानेर में आज आयोजित हुई बीजेपी का जनाक्रोश महाघेराव यात्रा के दौरान,चुनावी वर्ष में राजनीतिक बिसात बिछ चुकी है। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद सीपी जोशी ने बीकानेर में जनाक्रोश महाघेराव सभा में सरकार की आलोचना की वहीं नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने बीडी कल्ला की अफसरों पर सांठगांठ के आरोप लगाए। राजेंद्र राठौड़ ने शिक्षा मंत्री बी डी कल्ला पर अधिकारियों को राजनीतिक संरक्षण देने का आरोप लगाया। वही नौकरशाही को भी कटघरे में खड़ा किया। नेता प्रतिपक्ष ने शिक्षक भर्ती परीक्षा में लीक मामले को लेकर आरपीएससी के सदस्य की गिरफ्तारी को लेकर भी सरकार को खरी-खोटी सुनाई। सभा को संबोधित करते हुए सीपी जोशी ने कहा कि कांग्रेस सरकार के राज में अपराध में बेतहाशा बढ़ोतरी हुई है वही सरकार की ओर से लगातार तुष्टीकरण किया जा रहा है।एक ओर कांग्रेस फिर से सरकार रिपीट करने के लिए विधायकों से वन टू वन कर नब्ज टटोलने की कोशिश में जुटी है वहीं दूसरी ओर बीजेपी जन आक्रोश के जरिए सरकार को घेरने के जतन में जुटा है।