
बीकानेर।शहर के बीछवाल थाना क्षेत्र में दो दिन पहले हुई एक करोड़ 45 लाख रुपये की बड़ी लूट का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में चूरू निवासी दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनके पास से 29 लाख रुपये नकद बरामद किए हैं। इसके साथ ही लूट में प्रयुक्त कार भी पुलिस के कब्जे में है।
इस कार्रवाई में बीकानेर एसपी कावेन्द्र सागर और चूरू एसपी जयंत यादव की विशेष भूमिका रही। जानकारी के अनुसार, यह वारदात बुधवार को इन्द्रा कॉलोनी निवासी व्यापारी रामअवतार शर्मा के कार्यालय ‘रिलायबल एसोसिएट’ में हुई थी। कार्यालय में काम करने वाले संपत शर्मा और मुकेश के साथ तीर्थम चौराहा पर एक करोड़ 43 लाख 50 हजार रुपये की लूट की गई थी।
जांच में सामने आया कि लूट की साजिश चूरू निवासी चांदसिंह ने रची थी, जो पूर्व में रामअवतार के साथ काम कर चुका था। चांदसिंह को रामअवतार के व्यापार और लेनदेन की पूरी जानकारी थी, जिसका फायदा उठाकर उसने अपने साथियों के साथ मिलकर इस वारदात को अंजाम दिया।फिलहाल पुलिस ने लुटेरों को नामजद कर लिया है और बाकी आरोपियों की तलाश जारी है।