बीकानेर । कोटगेट पुलिस की सूचना के आधार पर रसद विभाग ने एक घर से गैस रिफलिंग का भंडाफोड़ करते हुए मौके पर घरेलू सिलेण्डर जब्त किए है। रसद विभाग ने यह कार्रवाई रानीबाजार स्थित बाबा रामदेव टैंट हाउस के पीछे स्थित बद्री प्रसाद माली नामक व्यक्ति के मकान पर कार्रवाई की है। मौके पर विभाग की टीम को आठ घरेलू गैस सिलेण्डर, इलेक्ट्रिक कांटा, रिफलिंग मशीन आदि सामान मिला है। बाद में टीम ने जब्त किए गए सिलेण्डरों खतूरिया कॉलोनी स्थित एक गैस एजेंसी के सुपुर्द कर दिए।