श्रीकोलायत में जमीन दिलाने के नाम से लाखों की धोखाधड़ी करने का मामला सामने आया है। इस सम्बंध में कोटगेट थाने में धोबीतलाई निवासी अंजुमन ने कानदान,सुनील पांडिया के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना गली नम्बर 10 धोबीतलाई में 17 सितम्बर 2020 की है। प्रार्थी ने बताया कि उसकी आरोपियों से जान पहचान है। जिसके चलते उनसे कोलायत में जमीन लेने की बात कही। आरेापियों ने उसे जमीन दिलाने की बात कही और जमीन के पेटे पांच लाख रूपए ले लिए। जिसके बाद आरेापियों ने उसे ना तो जमीन दिलवाई और ना ही पैसे वापस दिए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर धोखाधड़ी के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।