बीकानेर। निगम प्रशासन वर्सेज मेयर का मामला एक बार फिर सुर्खियों में है । निगम आयुक्त के पद पर जोधपुर हाई कोर्ट से स्टे लेने के बाद नगर निगम आयुक्त का कार्यभार संभालने के तुरंत बाद ही निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा ने डीएलबी के निदेशक को रिपोर्ट भेजकर निगम सचिव हंसा मीणा का बचाव करते हुए मेयर को निलंबन करने की सिफारिश की है।नगर निगम प्रशासन व मेयर के अधिकारों को लेकर लंबे समय से खींचतान चल रही है। अभी हाल ही में कोर्ट स्टे के बाद वापस आये निगम आयुक्त गोपालराम बिरदा ने निगम सचिव हंसा मीणा के मामले को सही ठहराते हुए मेयर के निलंबन की सिफारिश की। आयुक्त की ओर से भेजी गई जांच रिपोर्ट में मेयर पर कई आरोप लगाये है जिनके आधार पर मेयर के निलंबन की सिफारिश की गई है। इस रिपोर्ट में हंसा मीणा द्वारा हाल मेयर के खिलाफ बीछवाल थाने में सरकारी पत्रावलियों की चोरी,राजकार्य में बाधा उत्पन्न करने सहित एस सी एसटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कराया गया है।