बीकानेर । सेरुणा थाना इलाके में महिला और उसके जेठ के लड़के के शव डिग्गी में मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार देर रात सेरूणा गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित एक खेत में बनी डिग्गी में 26 वर्षीय हड़मान तथा 30 वर्षीय उसकी चाची नानू पत्नी गणपत मेघवाल की डूबने से मौत हो गई। सूचना मिलने पर रात दो बजे सेरूणा थाना पुलिस मौके पर पहुंची। बताया जा रहा है कि गांव के पास ही स्थित भंवरलाल जाट के खेत में बनी डिग्गी में मध्यरात्रि महिला और उसका जेठ का लड़का पहुंचे और एक साथ डिग्गी में छलांग लगा दी।
करीब 22 फीट गहरी डिग्गी में 20 फीट पानी भरा हुआ था। जिसमें डूबने से दोनों की मौत हो गई। दोनों के हाथ आपस में बंधे हुए थे। मृतकों के जूते, मोबाइल फोन डिग्गी के पास बाहर ही रखे मिले। फिलहाल पुलिस आत्महत्या के कारणों की जांच कर रही है। दोनों के शव मोर्चरी में रखवाये गए है, जहां उनके पोस्टमार्टम की प्रक्रिया चल रही है।