Share on WhatsApp

बीकानेर: देर रात एएसआई ने की भाई-बहिन के साथ की अभद्रता, गुस्साए लोगों ने पूर्व पार्षद के नेतृत्व में किया थाने का घेराव

शहर के दो थाना पुलिस के पुलिसकर्मियों के खिलाफ जनता का गुस्सा फूटा है। जिसको लेकर एसपी तक शिकायत दर्ज करवाई गई है। बताया जा रहा है कि जेएनवीसी थाना पुलिस के एएसआई व मुक्ता प्रसाद थाना पुलिस के दो हैड कानि द्वारा युवक के साथ मारपीट पर विरोध प्रदर्शन किये गये है। जयनारायण व्यास कॉलोनी के थाने के एएसआई मांगीलाल को बर्खास्त क रने की मांग को लेकर पूर्व पार्षद जितेन्द्र सिंह रायसर की अगुवाई में प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों का आरोप है कि एएसआई ने गश्त के दौरान गाड़ी में सवार भाई बहन के साथ अभद्रता की। इसको लेकर युवक ने पूर्व पार्षद से फोन पर बात भी क रवाई। लेकिन एएसआई ने उनकी बात को नहीं माना। जिससे आक्रोशित लोगों ने आज थाने में प्रदर्शन कर पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की तथा एएसआई को तुरंत बर्खास्त करने की गुहार लगाई। बाद में थानाधिकारी ने प्रदर्शनकारियों से बातचीत कर समझाईश की। परन्तु वे अपनी मांग पर अड़े रहे। काफी मशक्कत के बाद उच्चाधिक ारियों के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर एएसआई के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई तो फिर से धरना प्रदर्शन किया जाएगा।

 

*हैड कानि पर मारपीट का आरोप*

बीकानेर। शहर के मुक्ताप्रसाद थाना इलाके में एक युवक के साथ पुलिसकर्मियों द्वारा मारपीट करने का एक मामला सामने आया है। जिसका सीसीटीवी फुटेज भी वायरल हो रहा है। पीडि़त सुनील कुमार ने बताया कि वह रामपुरा बस्ती स्थित अपने घर से राखी खरीदने जा रहा था कि मुख्य सड़क पर पुलिसकर्मी खड़ थे। उन्होंने मेरी गाड़ी को रोका और मेरे गले में पहने गमछे को खींचकर मुझे गाड़ी से नीचे गिरा दिया। इतना ही नहीं विरोध करने पर मारपीट भी की। ये पुलिसकर्मी अपने सिविल में थे। पीड़ित को न्याय दिलाने की मांग को लेकर परिजनों ने एसपी के आवास के समक्ष न्याय की गुहार लगाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *