बीकानेर गजनेर रोड नाल रोड पर सड़क हादसे में एयरफोर्स के जवान की मौत हो गई। जिसके बाद शनिवार को पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर के सामने पार्क में एयरफोर्स के जवानों ने श्रद्धांजलि देकर सैन्य सम्मान के साथ जवान को अंतिम विदाई दी। इस दौरान जवान की पार्थिव देह को तिरंगा ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बाद में एयरफोर्स के अधिकारियों ने पुष्प चक्र अर्पित किए। इस दौरान भारी संख्या में एयरफोर्स के जवान व मतृक के परिजन उपस्थित रहे। सेना के वाहन से पार्थिव देह को पैतृक गांव ले जाया गया, जहां सैन्य सम्मान के साथ उसका अंतिम संस्कार किया जाएगा। । बता दें कि बीतीरात को नागौर में मेड़ता रोड स्थित जरोड़ा निवासी एयर फोर्स जवान सुनील बिश्नोई सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए थे। उन्हें भाजपा नेता अशोक बोबरवाल ने अपने सहयोगियों की मदद से पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर पहुंचाया था, जहां उपचार के दौरान जवान ने दम तोड़ दिया।