Share on WhatsApp

बीकानेर :पुलिस थानो में बड़े स्तर पर फेरबदल,SP तेजस्वनी गौतम ने जारी किए आदेश

बीकानेर :पुलिस थानो में बड़े स्तर पर फेरबदल,SP तेजस्वनी गौतम ने जारी किए आदेश

बीकानेर। जिला पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी गौतम ने देर रात निरीक्षक उप-निरीक्षको के तबादले किए हैं। तबादला सूची में 34 निरीक्षक, उप निरीक्षक स्तर के अधिकारियों का तबादला किया गया है। जिले के लगभग शहरी, ग्रामीण इलाकों के थानाधिकारी बदल दिये गए हैं। देर रात जारी सूची में 14 निरीक्षक और 29 उप निरीक्षक शामिल हैं।

 

 

बीकानेर शहर: मनोज कुमार-कोटगेट, बृजभूषण-सदर, विश्वजीत-मुक्ताप्रसाद, सुरेन्द्र-जेएनवी, उदय पाल-कोतवाली, कश्यप सिंह-नयाशहर,कोतवाली थानाधिकारी रही मोनिका को यातायात नयाशहर से हटाये गये गोविंद व्यास को साइबर पुलिस थाना भेजा गया है।

 

 

बीकानेर ग्रामीण: नरेश कुमार -नाल, आनंद कुमार-बज्जू, धीरेन्द्र सिंह-नोखा, संदीप कुमार-जसरासर, रामकेश मीना-पांचू, राजीव राॅयल-लूणकरणसर, धर्मवीर-कालू, जेठाराम-दंतौर, बलवंत कुमार-खाजूवाला, संदीप कुमार-छत्तरगढ़, धर्मेन्द्र सिंह-पूगल, लखवीर-कोलायत, हरबंशलाल-हदां,चंद्रजीत सिंह-रणजीतपुरा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *