बीकानेर। रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया के सुराना वूलन मिल में कार्यरत एक मजदूर का हाथ आज सुबह मशीन में आ गया। इससे मजदूर का बाएं हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।घायल युवक का पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में इलाज चल रहा है। जानकारी के अनुसार शत्रुघ्न पुत्र पुंडे लाल निवासी देवकली बिहार हाल रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया 10नंबर रानी बाजार इंडस्ट्रियल एरिया में सुराना वूलन मिल में काम करता है। आज सुबह मिल में काम कर रहा था इस दौरान उसका बायां हाथ मशीन के भीतर चला गया। जब उसने शोर मचाया तो अन्य मजदूरों ने मशीन को बंद किया। लेकिन तब तक उसका हाथ मशीन की चपेट में आ चुका था।मशीन की चपेट में आने से उसका बायां हाथ बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।आसपास मौजूद मजदूरों ने उसे तुरंत पीबीएम अस्पताल पहुंचाया। फिलहाल उसकी हालत नाजुक बताईं जा रही हैं।